Thursday, March 29, 2012

{ १२३ } आदमी






पानी का ही एक बुलबुला है आदमी
गमों का एक सिलसिला है आदमी।

मोती से आँसुओं की सौगात मिली
दाह-दुख से हुआ कुचला है आदमी।

खुदाई दुनिया को मसान बना डाला
इन करतूतों का सिलसिला है आदमी।

अब ये आलम है अपने ही दामन को
खुद ही तार-तार कर चला है आदमी।

रोशनियाँ भी कब कहाँ भायी हैं उसको
अँधेरों से जब-जब निकला है आदमी।

बहके पाँव जब भी जीवन की रहगुजर में
गिर पडा, जब-जब भी सँभला है आदमी।


.................................... गोपाल कृष्ण शुक्ल


No comments:

Post a Comment