Saturday, March 10, 2012

{ ११२ } दूर होते किनारे






एक बहती नदिया
एक डगमगाती कश्ती
टूटती पतवारें
मासूम सी सिहरी हुई
जीने की जद्दो-जहद
पर असमंजस से भरी हुई
क्यों कि....
दूर होते किनारे
नजदीक आता हुआ समन्दर
जहाँ सब कुछ विलीन हो जाना है....
सब कुछ विलीन.................!!!!!


................. गोपाल कृष्ण शुक्ल


No comments:

Post a Comment