Sunday, April 24, 2016

{ ३२७ } मर्जी उसकी





ईश्वर की मर्जी के बिन
एक पत्ता भी न हिलता है
जिसके भाग्य में जो होता
उसको वो सब कुछ मिलता है......|

ईश्वर ही जाने
किसको क्या देना है,
कब देना है,
और क्यों देना है....|

ईश्वर ही जाने
उसको किससे क्या लेना है,
कब लेना है,
और क्यों लेना है.....|

हम मनुज कठपुतली हैं उसकी
हाड़- मांस के पुतले
उसके हिलाए हिलते हैं
जितना जीवन जीवन देता वो हमको
उतना ही बस हम चलते........|
उतना ही बस हम चलते........||


.................................... गोपाल कृष्ण शुक्ल