Monday, November 7, 2011

{ ६३ } ज़िन्दगी तेरी तलाश






तुम भी खफा हो लोग भी नाखुश हैं दोस्तों
अब यकीं हो गया कि बुरे हम ही हैं दोस्तों|

मेरा जिक्र शायद ही तेरे अफसानों में आये
मेरे न होने का अब और किसे गम है दोस्तों|

तूने कभी मेरी नाम आँखों को गौर से देखा है
क्या कहें, किसको मेरे हाल पे रहम है दोस्तों|

तेरा नाम न भी लूँ फिर भी ज़माना कहता है
इसके दिल के हौसलों में बड़ा दम है दोस्तों|

लुट के भी खुश हूँ मैं, अश्कों से भरा है दामन
जा हंसी-खुशी, तेरी आँखे क्यों नाम है दोस्तों|

जातां से पाया था, फिर किस तरह खो दिया
जिन्दगी तेरी तलाश में जीस्त खत्म है दोस्तों|

.................................................................... गोपाल कृष्ण शुक्ल



No comments:

Post a Comment