Monday, November 5, 2012

{ २१० } मासूम दिल





फ़ूलों की सुगंध,
चाँद-तारों की रोशनी,
प्रकृति के रँग और गीत,
सभी मेरे जज्बात के कत्ल से
परिचित हैं--------

सिर्फ़
तुम नहीं----

मेरा मासूम दिल
दूरी का स्थायी कफ़न
ओढकर
दर्द के मरुस्थल में
गहरे तक दफ़न है,
और
मेरी हर साँस
आर्तनाद कर रही है----

याद है,
मुझे आज भी याद है,
वो दर्दनाक पल,
जब मेरा मासूम दिल
तुम्हारी मोहब्बत
न पाकर
एक प्यासे पँक्षी की मानिन्द
जमीन पर गिरा
और मुझे निहारकर
मर गया-----

मुझे लगा,
उस मासूम दिल के
कत्ल में
मेरा भी हाथ है शायद------


------------------- गोपाल कृष्ण शुक्ल


1 comment:

  1. वाह
    मुझे लगा कि कत्ल में मेरा भी हाथ है शायद.............

    बहुत खूब

    ReplyDelete