फलसफा जिंदगी का लिखना है, जिंदगी की किताब में लिख,
पढ़ कर लोग हंसेगे-रोएगें इसलिये जिंदगी की किताब में लिख|
ज़िन्दगी के सफ़र मे ये कदम कभी रुकते नही, थकते भी नही,
सफ़र-ए-ज़िन्दगानी रहेगा जारी, ज़िन्दगी की किताब मे लिख।
किसी से तो ज़िन्दगी की खुशी और गमो को कहना ही पडेगा,
फ़ट रही हो छाती दर्दे-गम से तो ज़िन्दगी की किताब मे लिख।
ज़िन्दगी भर तूफ़ान के ही आसार है और तूफ़ान आते भी रहेंगे,
न कर किसी से शिकवा-शिकायत, ज़िन्दगी की किताब मे लिख।
मिटा न पाये जिस हरफ़-ए-ज़िन्दगी को समन्दर की भी लहरे,
वो किस्सा-ए-ज़िन्दगानी सिर्फ़ ज़िन्दगी की किताब मे लिख ।
.................................................................... गोपाल कृष्ण शुक्ल
No comments:
Post a Comment