गहरे जख्मों में मरहम लगायें, दिल शाद करें फ़िर से
दिल से दिल को मिलायें, कायम एत्माद करें फ़िर से।
मुद्दत हुई अब ज़िन्दगी जीने का एहसास ही नही होता
चलो सुनहरे ख्वाबों की नई दुनिया आबाद करें फ़िर से।
अब अपने जी को बहलाने की यही है एक बेहतर सूरत
भूली-बिसरी हुई दिल-खुशकुन बातें, याद करें फ़िर से।
ख्वाबों में ख्वाब हों तुम्हारे और यादों में याद हो तुम्हारी
रूठी ऋतु से, फ़स्ले-गुल की चलो फ़रियाद करें फ़िर से।
ज़िन्दगी की तमाम राहों के तुम ही तो हो मेरे हमसफ़र
आ पहुँचे सरे-मंजिल, दौलते-दिल को याद करें फ़िर से।
बबूलों के इस जंगल को बनायें गुलशन, फ़ूल महकायें
अपने उजडे हुए चमन को, आओ आबाद करें फ़िर से।
चलो किसी गज़ल के बहाने एक बार फ़िर गुनगुनायें
वो बीते हुए लम्हे, वो गुजरे हुए पल, याद करें फ़िर से।
................................................................ गोपाल कृष्ण शुक्ल
शाद= प्रसन्न
एत्माद=विश्वास
दिल-खुशकुन=चित्त को प्रसन्न करने वाली
फ़स्ले-गुल=बसन्त ऋतु
सरे-मंजिल=मुकाम
दौलते-दिल=दिल की खुशियाँ
No comments:
Post a Comment