Sunday, March 27, 2011

{ २७ } प्रीत






स्वप्न दर्शित आस को विश्वास देकर
मनुज को एकत्व का वरदान दे दो ॥

प्यार से आबध्द कर उन्मन मनों को
अहम की भ्रान्ति को सत्वर मिटा कर
भाव मे सदभाव को आवास देकर
मनुज को देवत्व का संधान दे दो ।

मरुथलों को भुवन-मोहन हास देकर
चेतना के पुंज को सम सा रिझाकर
सुमन को शाश्वत ललित मधुमास देकर
दिव्य तन-मन को चिरंतन ग्यान दे दो ।

प्रीति के स्वर्ग को लाकर धरापर
विषमता की भूमि पर अमृत लुटाकर
कल्प को संकल्प सा अपना बनाकर
व्यक्ति को नव-सृष्टि का अभियान दे दो।

स्वप्न दर्शित आस को विश्वास देकर
मनुज को एकत्व का वरदान दे दो ॥

........................................................... गोपाल कृष्ण शुक्ल


Thursday, March 17, 2011

{ २६ } बन्द ज़ुबाँ






बन्द जुबाँ से क्या कुछ भी पता लगता है,

जख्म दिल पर रोज एक नया लगता है।


बिजलियाँ गिरी हैं मोतबरी की मीनारों पर,

उदासियाँ साथी है, चमन पराया लगता है।


अजब सा सन्नाटा है, दहशत गूँजा करती है,

सजी महफ़िलों मे अपना दिल कहाँ लगता है।


ज़िन्दगी में भी अब ज़िन्दगी जैसे तेवर नही,

ज़िन्दगी तो है, पर कुछ सूना-सूना लगता है।


तमाम दर्द अपने सीने में ही छुपाये हुए हूं,

सबके सामने मुस्करा देने मे क्या लगता है।


नजदीकियों मे भी तनहाइयाँ रास आने लगीं

आदत हो गयी, बस एक दो रोज बुरा लगता है।


नये दौर का सफ़र है, नया सबेरा, उजियारा है,

अपने दिन ढल गये, सब अँधियारा लगता है ।



.............................................................. गोपाल कृष्ण शुक्ल